Former Gujarat chief minister Keshubhai Patel, who tested positive for coronavirus last month, has passed away at the age of 92. Patel complained of difficulty in breathing on Thursday morning when he was taken to a hospital, where he passed away. Watch video,
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. आज सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी.कुछ वक्त पहले ही केशुभाई पटेल कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, हालांकि उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केशुभाई पटेल के परिवार से बात की और दुख व्यक्त किया. देखें वीडियो
#FormerCMKeshubhaiPatel #KeshubhaiPatelPassesAway #Gujarat